बलौदा बाजार

कृत्रिम उपकरणों के लिए अब नहीं पड़ेगा भटकना, कलेक्टोरेट में ही बनेंगे सहायक उपकरण
14-Aug-2023 11:01 AM
कृत्रिम उपकरणों के लिए अब नहीं पड़ेगा भटकना, कलेक्टोरेट में ही बनेंगे सहायक उपकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 13 अगस्त। जिले के दिव्यांग भाई बहनों जिन्हें कृत्रिम एवं सहायक उपकरण जैसे पैर व हाथों की जरूरत होती थी अब उन्हें जिला प्रशासन बलौदाबाजार भाटापारा द्वारा त्वरित सुविधा पहुँचाई जाएगी। इसके लिए कलेक्टोरेट परिसर में ही नवीन आर्टिफिशियल लिम्ब्स यूनिट का निर्माण किया गया है।

उक्त यूनिट का शुभारंभ कलेक्टर चंदन कुमार ने किया और इसके लिए समाज कल्याण विभाग को बधाई दी। कलेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि यह पूरे प्रदेश में दूसरा जिला है जहाँ दिव्यांग भाई बहनों के लिए आर्टिफिशियल लिम्ब्स का निर्माण कर उन्हें प्रदान किया जायेगा। इसके खुल जाने से जिले के दिव्यांग भाई बहनों को ना ही रायपुर जाना पड़ेगा न ही कही अब भटकना पड़ेगा। इसकी पूरी तैयारी की जा चुकी है वहीं उन्होंने भाटापारा के दिव्यांग जिनका पैर टेन की चपेट में आने से कट गया था पैर लगाकर किया और वह कलेक्टर के सामने चलने लगा।

उपकरण मिलने पर उन्होंने प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक अरविन्द गेडाम सहित दिव्यांग भाई बहनों के साथ अधिकारी गण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट