बलौदा बाजार

भाटापारा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने सघन मतदाता जागरूकता अभियान
13-Aug-2023 3:21 PM
भाटापारा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने सघन मतदाता जागरूकता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 13 अगस्त।
जिला कलेक्टर चंदन कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में विगत दिवस दिए गए निर्देशों के परिपालन में विधानसभा क्रमांक 46 भाटापारा के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं की जागरण हेतु रैली के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। 

भाटापारा के रिटर्निंग अधिकारी नरेंद्र बंजारा के निर्देश पर विकासखंड भाटापारा के  शासकीय /अशासकीय शालाओं के विशेषकर नवमी से बारहवीं तक के बच्चे अपने अपने क्षेत्र में शिक्षकों, पालको, युवाओं की मौजूदगी में मतदाता जागरण की अपील करते हुए शत प्रतिशत मतदान हेतु संकल्पित हुए। मालूम हो कि 12 एवं 13 अगस्त एवं 18 एवं 19 अगस्त को मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु विशेष शिविर लगाया जा रहा है।

आर ओ नरेंद्र बंजारा ने बताया भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार  मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से मतदान के प्रति जागरुकता फैलाने हेतु अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में करहीबाजार उ.मा. विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्कूल  प्रांगण में भारत के नक्शे की आकृति आधारित मानव श्रृंखला बनाई। 

शासकीय पंचम दीवान बालिका विद्यालय के छात्राओं द्वारा रंगोली का आयोजन किया गया। अपरान्ह सत्र में शा गजानन महाविद्यालय आईटीआई कॉलेज एवं  स्कूलों के बच्चों  उपस्थिति में मतदाता जागरण  रैली से नगर भ्रमण करते हुए शत प्रतिशत मतदान हेतु अपील की गई। इस मौके पर  महाविद्यालय में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत छात्राओं को मतदान की महत्ता की जानकारी देते हुए ऐसी छात्राएं एवं महिलाएं जिनकी उम्र 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण होने वाली है अथवा हो चुकी है, उनका नाम मतदाता सूची में जुड़वाने वोटर हेल्प लाईन द्वारा फार्म 06 की जानकारी दी गई। साथ ही ईवीएम मशीन का प्रदर्शन कर छात्राओं से मॉक पोल भी करवाया गया। भाटापारा विधानसभा के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के कालेजों, स्कूलों के विद्यार्थियों, युवा समूह एवं विभिन्न विभागो के शासकीय सेवकों ने बड़ी संख्या में मतदाता जागरण कार्यक्रम में भागीदारी की।
 


अन्य पोस्ट