बलौदा बाजार

दुलदुला फैक्ट्री से 30 मजदूरों को निकाला, श्रमिक धरने पर
11-Aug-2023 2:36 PM
दुलदुला फैक्ट्री से 30 मजदूरों को निकाला, श्रमिक धरने पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 11 अगस्त।
सिमगा के ग्राम दुलदुला में स्थित अर्थ स्थल एलायज फैक्ट्री एवं श्रीकर इनोवेटिव प्राथमिक लिमिटेड के अडिय़ल रवैया के विरोध में बुधवार को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के बैनर तले मजदूर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं। वहीं प्रशासन की ओर से तहसीलदार अनिरुद्ध मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर हुए है। 

मजदूरों ने बताया कि फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा शुरु से ही यहां मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। कभी भी काम से निकाल दिया जाता है। पूरे महीने काम करने के बाद भी पूरी मजदूरी नहीं दी जाती। मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली ने बताया कि प्रबंधक द्वारा 30 स्थानीय मजदूरों को बिना कारण के निकाल दिया गया है। प्रबंधक द्वारही तानाशाही रवैया अपनाते हुए मजदूरों अतिरिक्त समय तक काम लिया जाता है और मजदूरी नहीं दी जाती। श्री अली ने कहा कि जब निकाले गए मजदूरों को जब तक वापस काम पर नहीं लिया जाता अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। सरपंच प्रतिनिधि मनमोहन बंजारे ने बकाया  कि एनओसी लेने के समय फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा दुलदुला के लोगों को काम पर रखने सशर्त स्वीकार किया गया था, लेकिन यहां उल्टा ही 30 मजदूरों को काम से निकाल दिया गया है, जिसके चलते उनके सामने रोजी रोटी की समस्या आ खड़ी हुई है।

उन्होंने बताया कि फैक्ट्री प्रबंधन ने ग्राम के शासकीय जमीन पर भी अतिक्रमण कर लिया है। पंच हेमलाल कुर्रे ने बताया कि फैक्ट्री के प्रदूषित काला धुंए से ग्रामीण परेशान हैं। फसलों के साथ निस्तारी तालाब का पानी दूषित होने के साथ उनके घरों में काले धुंए का परत बिछ जाती है। 

धरना स्थल पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली,प्रदेश कोषाध्यक्ष कमलेश साहू,प्रदेश सचिव सोमकांत निर्मलकर (सोनू), जिला अध्यक्ष दिलीप वर्मा,हिमाशु तिवारी डेकसिंह चौहान, महेश रजक, मनमोहन बंजारे,हेमलाल कुर्रे सहित मजदूर मौजूद थे। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामबिलास साहू ने भी उक्त अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में शामिल होकर मजदूरों को अपना समर्थन दिया। तहसीलदार सिमगा अनिरुद्ध मिश्रा ने बताया कि अभी तक प्रबंधन एवं हड़ताली मजदूरों के सकारात्मक चर्चा नहीं हो पाई है। 


अन्य पोस्ट