बलौदा बाजार

अधिवक्ता संघ का मौन धरना-प्रदर्शन आज
10-Aug-2023 7:17 PM
अधिवक्ता संघ का मौन धरना-प्रदर्शन आज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 10 अगस्त। अधिवक्ता संघ भाटापारा द्वारा पुन: भाटापारा को स्वतंत्र जिला बनाए जाने एवं छत्तीसगढ़ में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग करते हुए शुक्रवार को समय दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक व्यवहार न्यायालय चौक भाटापारा में मौन धारण कर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। 

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस  के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय नंद कुमार पटेल का सपना था कि छत्तीसगढ़ में 36 जिले होने चाहिए। कांग्रेस का सरकार छत्तीसगढ़ में आने पर भाटापारा को स्वतंत्र जिला बनाए जाने का इच्छा जाहिर किया था परंतु वे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार आने के पूर्व ही अचानक हम लोगों के बीच नहीं रहे। वह झीरम घाटी के घटना में शहीद हो गए और इन्हीं के साथ उनका भाटापारा को स्वतंत्र जिला बनाने का सपना अधूरा रह गया।                        

अधिवक्ता संघ भाटापारा द्वारा पिछले 40 वर्षों से जिला निर्माण संघर्ष समिति भाटापारा के साथ मिलकर भाटापारा को स्वतंत्र जिला बनाने हेतु संघर्षरत है और इसके लिए समय-समय पर मांग एवं धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं। मुख्यमंत्री कुछ समय पूर्व ग्राम सिंगारपुर में भेंट वार्ता कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता संघ भाटापारा द्वारा भाटापारा को स्वतंत्र जिला बनाने की मांग की गई थी। 


अन्य पोस्ट