बलौदा बाजार

आदिवासियों की संस्कृति का संरक्षण व संवर्धन रही है भूपेश सरकार-चंद्रदेव
10-Aug-2023 7:13 PM
आदिवासियों की संस्कृति का संरक्षण व संवर्धन रही है भूपेश सरकार-चंद्रदेव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 10 अगस्त। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिमसें मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव प्रसाद राय शामिल हुए है। उन्होंने इस मौके पर जिले के 56 हजार से अधिक आदिवासी हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत 15 करोड़ 24 लाख रुपये से अधिक राशि का वितरण किया।

इसी तरह 59 हितग्राहियों को व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र सहित,1 गांव कसडोल अंतर्गत ग्राम गबोद के ग्रामीणों को सामुदायिक वन अधिकार संसधान पत्र प्रदान किया गया है। साथ ही मनरेगा के तहत 159 आदिवासी हितग्राहियों के लिए 1 करोड़ 4 लाख रुपये के विभिन्न कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त रोजगार मूलक कार्य हेतु 10 हितग्राहियों को अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा 2 लाख रूपये ऋण का वितरण किया गया है। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट छात्र छात्राओं सहित समाज मे महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने वाले आदिवासी समाज के प्रतिभाशाली व्यक्तियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, जीव जंतु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ला, पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी,अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य गणेश सिंह ध्रुव,श्रमिक कल्याण बोर्ड सदस्य सतीश अग्रवाल, रजक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष,लोकेश कन्नोजे,जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर,मंडी अध्यक्ष बलौदाबाजार तुलसी वर्मा,भाटापारा सुशील शर्मा,जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य शेख अलीमुद्दीन,गोरे लाल साहू, परमेश्वर यदु, रमेश धृतलहरे अध्यक्ष जनपदपंचायत कसडोल सिद्धांत मिश्रा,पलारी खिलेंद्र वर्मा जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन,डीएफओ मयंक अग्रवाल,अपर कलेक्टर बीसी एक्का, सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि चंद्रदेव प्रसाद राय ने  कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में आदिवासियों का ना केवल लगातार विकास हो रहा है बल्कि आदिवासियों के संस्कृति की सरंक्षण एवं सवर्धन कार्य हमारी सरकार कर रही है।

मुख्यमंत्री ने किसानों के कर्जमाफी के साथ ही धान के समर्थन मूल्य की राशि,पेसा कानून, आदिवासियों के जमीन की वापसी, देवगुड़ी स्थापना के साथ ही आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में योजनाएं बनाई और उन्हें क्रियान्वित कराकर सबको लाभान्वित भी किया है। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए वीरभूमि सोनाखान को तहसील का दर्जा प्रदान करने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने सभा को सम्बोधित करते हुए आदिवासी समाज को विश्व में मानवता की पहचान एवं प्रकृति के सबसे बड़े उपासक के रूप में बताया। पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बस्तर से लेकर सरगुजा तक हो रहे आदिवासी विकास कार्यो का उल्लेख करते हुए विश्व आदिवासी नृत्य महोत्सव कर छत्तीसगढ़ की पहचान विश्व पटल पर लाने का कार्य भूपेश सरकार ने की है। साथ ही अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य गणेश सिंह ध्रुव विश्व आदिवासी दिवस मनाने के संबंध में व्यापक जानकारी प्रदान की।

आभार प्रदर्शन जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन ने किया। उक्त मौके पर समस्त विभागों के जिला अधिकारी गण सहित आदिवासी समाज के मुखिया एवं प्रतिनिधि गण बड़ी सँख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आदिवासी विकास,पंचायत,वन एवं नगरीय निकाय विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


अन्य पोस्ट