बलौदा बाजार

जन-चौपाल में 29 आवेदनों का तत्काल निराकरण
10-Aug-2023 3:08 PM
जन-चौपाल में 29 आवेदनों का  तत्काल निराकरण

बलौदाबाजार, 10 अगस्त। कलेक्टर चंदन कुमार ने सोमवार को आयोजित साप्ताहिक जनचौपाल में 300 से अधिक लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनचौपाल में प्राप्त 65 आवेदनों में से 29 आवेदनों का तत्काल निराकरण के निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही गंभीर किस्म के 20 प्रकरणों की जांच कर समय-सीमा की बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ।

 विकासखण्ड कसडोल के ग्राम दर्रा निवासी देव कुमार बरिहा ने स्कूल के दाखिल खारिज पंजी एवं अंक सूची में जाति गलत दर्ज होने पर त्रुटि सुधार करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इसीप्रकार आजाद चौक बलौदाबाजार निवासी सुधा गुप्ता एवं ग्राम चंदेरी की आरती डहरिया ने शासन की योजनाओं के तहत मकान बनाने हेतु राशि उपलब्ध कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत की है। कलेक्टर कुमार ने आवेदनों की जांच कर कार्रवाई के आश्वासन दिए है।


अन्य पोस्ट