बलौदा बाजार
मरम्मत के बाद विभाग ने मलबा नहीं हटाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 अगस्त। बलौदाबाजार-भाटापारा मुख्य मार्ग को जोडऩे वाली सडक़ किनारे नाली निर्माण के जीर्णोद्धार के बाद ठेकेदार के कर्मचारियों के द्वारा मलबा को नहीं हटाया गया है। इसके चलते सडक़ पर मलबा नहीं हटाए जाने से आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। वहीं सडक़ पर हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है।
लिमतरा से बलौदाबाजार पहुंच मार्ग निर्माण किया गया था। उस समय अर्जुनी ग्राम में सडक़ के दोनों किनारे पर नाली निर्माण किया गया था लेकिन नाली निर्माण गुणवत्ताहीन होने के कारण आज भी जगह-जगह टूट गई है। वहीं टोनाटार की गड्ढा के पास नाली टूटने के कारण बड़ा गड्ढा हो गया था जिसकी मरम्मत विभाग के द्वारा कराई गई है। लेकिन आज तक वहां पर रखा कांक्रीट मलबा को नहीं हटाया गया इसके कारण गंभीर दुर्घटना की संभावनाएं बनी हुई है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से शीघ्र सडक़ के ऊपर रखे हुए कांक्रीट मलमा को हटाने की मांग की है।
शीघ्र सडक़ की मरम्मत करने की मांग
बलौदाबाजार अर्जुनी ग्राम पंचायत सेमराडीह में नल जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने सीमेंट की सडक़ की खुदाई की गई है। जिसके बाद उसे पाटा नहीं गया है। इसके चलते आवागमन करने में ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। ग्राम पिपराही, मोपर,देवरानी, मलदी,अर्जुनी आने वाले चार पहिया वाहन बड़े वाहन गहरे गड्ढे और नाली में फस रहे हैं। इसके चलते चार पहिया वाहन का आना जाना रुक गया है। ग्राम पंचायत के सरपंच चेतन वर्मा ने बताया कि शीघ्र ही आने वाले दो-तीन महीने में पक्की क्रांकीट सडक़ की मरम्मत मजबूती के साथ करने का आश्वासन दिया है। वहीं आसपास के क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने शीघ्र सडक़ मरम्मत की मांग शासन प्रशासन किया है।
उल्लेखनीय है कि अर्जुनी से मोपर पर पहुंच मार्ग का निर्माण सन 2018-19 में हुआ था प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना फेज 2 के तहत निर्मित इस सडक़ के नीचे बने हुए नाली के बार-बार टूटने के कारण आए दिन दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।


