बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 8 अगस्त। श्री 1008 आदिनाथ नवग्रह पंच बाल्याती दिगंबर जैन मंदिर में प्रात: काल 7.30 बजे भगवान पारसनाथ का मंगल अभिषेक हुआ, उसके पश्चात अतिशयकारी जंगल वाले बाबा के मूल सिंहासन पर विद्यमान चरणों का अभिषेक जल, दूध, केसर, हल्दी, चंदन, रतन वृष्टि, पुष्प वृष्टि से किया गया। जंगल वाले बाबा का पूजन व 63 दीपों से महाआरती संपन्न हुई।
दोपहर 1 बजे शासकीय अस्पताल में मरीजों को बिस्किट व फल का वितरण किया गया। शाम 4 बजे रेलवे स्टेशन पर हजारों लोगों को भोजन व हलवा वितरण किया गया। रात्रि 8 बजे 63 दीपों से जंगल वाले बाबा की महा आरती संपन्न हुई।
कार्यक्रम में अभिषेक मोदी, सुमन लता, रजनी, नेहा रानी, सुरभि, सुमन, अंशु, अनायास मोदी, अनिल, आलोक, सुरेश, विनोद, अभिनव, अभिनंदन, अक्षत, अरिंजय, आदि, आर्णव मोदी, पंकज, नवीन, नितिन, सचिन, जतनी, अंजू, भावना, गदिया मनी ठाकुर, राकेश ध्रुव, उपस्थित थे।


