बलौदा बाजार
एससी-एसटी-ओबीसी की चुनावी बैठक
08-Aug-2023 10:28 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 8 अगस्त। विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते आते विभिन्न संगठन अपनी दावेदारी को लेकर जनसम्पर्क व बैठकों का दौर प्रारम्भ कर दिए है। इसी क्रम में भाटापारा के सिटी मॉल के सामने शीतला मन्दिर में एससी एसटी ओबीसी मोर्चा की बैठक आयोजित की। चर्चा के दौरान समाजिक प्रमुखों ने कहा कि इस विधानसभा में तीनो3 वर्गों की ही संख्या अधिक है। इस लिहाज से पार्टी कोई भी हो लेकिन उम्मीदवार तीनो वर्गों से ही चुना जाना चाहिए। जिसके लिए विभिन्न पार्टियों के प्रमुख, मंत्री एवं जिम्मेदार पद पर बैठे पार्टी के नेताओं तक तीनों वर्गों में से ही टिकट देने को लेकर अपनी बात मजबूती से रखी जाने के विषय में सहमति बनी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


