बलौदा बाजार

इमरान प्रतापगढ़ी के जन्मदिवस पर बांटे पुलाव, सब्जी व हलवा
08-Aug-2023 10:26 PM
इमरान प्रतापगढ़ी के जन्मदिवस पर बांटे पुलाव, सब्जी व हलवा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 8 अगस्त। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग बलौदा बाजार भाटापारा द्वारा स्थानीय जेके आडिल हॉस्पिटल एवं सरकारी हॉस्पिटल में मरीजों को फल एवं बिस्किट वितरण किया गया और साथ ही साथ रेलवे स्टेशन के सामने हजारों की संख्या के लोगों में पुलाव सब्जी एवं हलवा का वितरण किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष की लंबी उम्र की कामना की गई। आज के इस आयोजन में जिला अध्यक्ष अभिषेक मोदी के साथ प्रदेश महासचिव शरीफ अब्बास एवं अन्य साथी उपस्थित थे जिनका नाम क्रमानुसार है मंसूर खान, फैजान, फैज राजा फैजी, मो. जुबेर,मो. रेहान खान,मो रिजवान खान,अल्ताफ खान,आकिब मेमन हृस्ढ्ढ प्रदेश सचिव,मयंक गुप्ता,सफीक खत्री, अफजल चौहान, हरीश लहरे- एनएसयूआई विधान सभा अध्यक्ष, सद्दाम बैग,नंदीम भाटी, राजा तिवारी जिला कांग्रेस सचिव, मनमोहन कुर्रे जिला उपाध्यक्ष युवका,रोहित साहू- पार्षद एवं सभापति ,राजा यादव,रवि मारकंडे, अमित सिंह, अभय देवांगन,नवीन जैन, अरिंजय मोदी, अभिषेक सलूजा, परमजीत छाबड़ा, एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट