बलौदा बाजार

शिव महापुराण कथा में शामिल हुए विधायक शिवरतन
08-Aug-2023 7:43 PM
शिव महापुराण कथा में शामिल हुए विधायक शिवरतन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 7 अगस्त। तिल्दा-नेवरा में शिव महापुराण कथा का महाआयोजन जारी है, जिसमें पंडित पंडित मिश्रा के मुखरविंद से कथा का श्रावण करने लोग दूर-दूर से आ रहे हैं और दशहरा मैदान में आयोजित शिव महापुराण कथा को बड़े ही आस्था और चाव से सुन रहे हैं। प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से शिवमहापुराण कथा को सुनने के लिए उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़, विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा भी पहुंचे।

कथा के दौरान प्रदीप मिश्रा ने कहा था कि अगर आप दिल और मन से शिव भगवान को आकर्षित करने लगेंगे तो निश्चित ही भगवान शिव आपकी इच्छा जरूर पूरी करेंगे। बड़ी से बड़ी विपत्ति, कष्ट भोलेनाथ दूर करेंगे। इस दौरान हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ पूरा तिल्दा नेवरा गूंज उठा।


अन्य पोस्ट