बलौदा बाजार

मोबाइल का पासवर्ड मांगा तो पत्नी को पीटा, मामला दर्ज
07-Aug-2023 7:50 PM
मोबाइल का पासवर्ड मांगा तो पत्नी को पीटा,  मामला दर्ज

बलौदाबाजार, 7 अगस्त। जिला मुख्यालय से मात्र 15 किलोमीटर दूर करहीबाजार चौकी अंतर्गत रामपुर में पति से उसके मोबाइल का पासवर्ड मांगने पर पति ने लात-घूसों से पिटाई कर दी। पत्नी की फरियाद पर करहीबाजार चौकी पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

थाने से मिली जानकारी के अनुसार करहीबाजार चौकी अंतर्गत ग्राम रामपुर में रहने वाली मधु जांगडे (27) थाने में दर्ज अपने रिपोर्ट में बताई कि शुक्रवार की रात 10 बजे वह अपने दोनों बच्चों व पति रोशन जांगडे के साथ घर में थी। इसी दौरान पति रोशन जांगड़े से उसका मोबाइल का लॉक खोलने के लिए मोबाइल का पासवर्ड मांगा, लेकिन मेरे पति ने मोबाइल का पासवर्ड नहीं बताया। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया।

 इसके बाद पति ने जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। प्रार्थियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।


अन्य पोस्ट