बलौदा बाजार

तीन दिनों की बारिश से निचली बस्तियों व सडक़ों पर भरा पानी
06-Aug-2023 5:08 PM
तीन दिनों की बारिश से निचली बस्तियों व सडक़ों पर भरा पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 6 अगस्त।
मंगलवार की रात से भाटापारा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। मंगलवार की रातभर और बुधवार को पूरे दिन व रातभर तथा गुरुवार को दिनभर रुक-रुक कर जमकर बारिश हुई। जिससे चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। शहर के कई निचली बस्तियों व वार्डों में पानी भर जाने की शिकायतें सामने आई है। कई जगहों पर नालियों के जाम होने से नालियों का पानी भी सडक़ पर बहता रहा।

भाटापारा कृषि उपज मंडी रोड पर कुर्मी छात्रावास के पास हर बार की तरह इस बार भी पानी लबालब सडक़ पर भर गया। यहां पर हमेशा ही पानी भर जाता है, जिसकी स्थायी व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाई है। लगातार बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भाटापारा कृषि उपज मंडी रोड जनपद पंचायत कार्यालय के सामने और उनके पीछे के हिस्से, महासती वार्ड में नयापारा वार्ड, पटपर पर हनुमान मंदिर के सामने वाली लाइन में नालियों का पानी सडक़ पर बहता नजर आया। अन्य निचली बस्तियों में भी पानी भर जाने की शिकायत सामने आई है। नालों का पानी भी सडक़ पर बहता हुआ दिखाई दिया है। इससे नगर पालिका की व्यवस्था की तो पोल खुली ही, साथ ही बरसों से क्षेत्र में राजनीति कर रहे राजनीतिक दल के लोगों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। आज तक के भाटापारा नगर में पानी निकासी के लिए समुचित व्यवस्था क्यों नहीं की गई। इसके लिए कभी भी कोई समुचित ठोस प्लान क्यों तैयार नहीं किया गया। 

लोगों के द्वारा कई बार मांग की जा चुकी थी कि बरसात शुरू होने के पहले शहर की सभी नालियों और नालों की सफाई करा ली जाए। कुछ नालियों और नालों की सफाई जरूर हुई पर ज्यादातर नालियों और नालों की सफाई नहीं हो सकी, जिसकी वजह से नाली और नाले जाम की स्थिति में है और उसका पानी सडक़ों पर बह रहा है। भाटापारा का यह कैसा विकास हुआ है। इस पर सवाल उठ रहा है। बीते वर्षों में नगर पालिका परिषद में दो बार भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा है और दो बार कांग्रेस का पर सवाल वहीं के वहीं खड़ा हुआ है। भाटापारा कृषि उपज मंडी में भी पानी भर जाने की खबर मिली।

बिजली के भी सैकड़ों फाल्ट आए सामने
लगातार बारिश के चलते और हवाओं के चलते बिजली में भी सैकड़ों फाल्ट सामने आए। कई क्षेत्रों में रातभर बिजली बंद रही। कहीं रात में ही बिजली की सप्लाई बहाल हो गई और एक फेश बंद होने की शिकायत सामान्य रूप से अधिकतर स्थानों पर आई। कई स्थानों पर खंभों से घरों में जो सप्लाई होती है उसमें से कुछ घरों में बिजली बंद होने की भी शिकायतें सामने आई। बिजली विभाग लगातार काम कर रहा है, परंतु समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसके स्थायी समाधान की जरूरत है।

नालियों का पानी सडक़ पर बह रहा
सबसे ज्यादा हालत खराब भाटापारा कृषि उपज मंडी रोड की हर वर्ष रहती है। यहां पर पानी सडक़ों पर लबालब भर जाता है। जिससे लोगों का आना जाना भी दूभर हो जाता है। नालियों का पानी भी सडक़ पर बहने लगता है। बता दें कि जून माह में शहर की कई सडक़ों का डामरीकरण किया गया है। पानी डामर का दुश्मन है। लगातार बरसात होने से जो सडक़ें डामरीकृत हुई है उनके खराब होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। 3-4 वर्ष पहले भी इन सडक़ों का डामरीकरण का कार्य बरसात शुरू होने के ठीक पहले किया गया था और इस बार भी बरसात शुरू होने के ठीक पहले ही इसका कार्य कराया गया है। इस पर सवाल उठना लाजमी है आखिर ऐसा क्यों होता है जब सब को यह पता है कि पानी गिरने के बाद डामर की सडक़ ज्यादा टीकेगी नहीं तो फिर क्यों ऐसा किया जाता है। पिछली बार जब डामरीकरण का कार्य हुआ था उसके तुरंत बाद पानी गिर गया था और सडक़ों पर जगह-जगह गड्डे हो गए थे। आखिर जिम्मेदार क्या चाहते हैं।

कई जगह पानी भरने की शिकायत
शहर के कई हिस्सों में पानी भर जाने की शिकायतें सामने आई। सूरजपुरा रोड पर भी सडक़ों पर पानी बहने की शिकायत आई। मिलों में पानी भर जाने की भी शिकायतें सामने आई है। इसी प्रकार श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड साईं मंदिर कॉलोनी से कैलाश धाम मंदिर जाने वाले मार्ग पर भी पानी भर जाने की शिकायतें सामने आई है।

कृषि उपज मंडी रोड की हालत खराब
सबसे ज्यादा हालत खराब भाटापारा कृषि उपज मंडी रोड की हर वर्ष रहती है। यहां पर पानी सडक़ों पर लबालब भर जाता है। जिससे लोगों का आना जाना भी दूभर हो जाता है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी लाल अजय बहादुर सिंह ने कहा कि वर्षा के समय आकस्मिक रूप से जगह-जगह पानी भराव की शिकायतें मिली है। उसे साफ कराया जा रहा है और जिन स्थानों पर स्थायी रूप से समस्या बनी रहती है उन स्थानों पर स्थायी रूप से कार्य योजना बनाई जा रही है। कुर्मी छात्रावास के पास हमेशा शिकायत बनी रहती है, इसके लिए पृथक रूप से कार्य किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट