बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 3 अगस्त। सावन का चौथा सोमवार को श्री महाकाल की पालकी निकाली गई। शाम 4 बजे मंदिर प्रांगण से निकली यह पालकी यात्रा नगर के अहम हिस्से का भ्रमण करते हुए वापस मंदिर प्रांगण पहुंची।
श्री महाकाल मंदिर पालिका प्रांगण में सावन के महीने पर विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। नित नए श्रृंगार और स्वरूप का दर्शन, भक्त कर रहे हैं। नया स्वरूप भक्तों को खूब भा रहा है। नित नए श्रृंगार मंदिर के सेवक अमन ध्रुव द्वारा किया जाता है अब इसे विस्तार दिया जा रहा है। सावन का चौथे सोमवार को श्री महाकाल मंदिर में प्रात: विशेष पूजा-अर्चना की गई।
इस अवसर को स्मरणीय बनाने के लिए मंदिर समिति द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। साथ ही प्रसादी का वितरण किया गया। शाम 4 बजे श्री महाकाल की पालकी यात्रा निकली। पालकी पूर्व में निकाले गए निर्धारित मार्गों से होते हुए महाकाल मंदिर पहुंची जहां पूजा अर्चना के बाद बाबा का सांयकाल श्रृंगार किया गया। काफी बड़ी संख्या में भक्तगण पालकी यात्रा में शामिल हुए।
पालकी यात्रा श्री महाकाल मंदिर से प्रारंभ होकर जय स्तंभ आजाद चौक सदर बाजार सराफा लाइन खेमजी होटल रामसत्ता चौक होते हुए अस्पताल चौक होते हुए वापस मंदिर प्रांगण में आकर संपन्न हुई। इस दौरान रास्ते में पालकी यात्रा की पूजा अर्चना भक्तों के द्वारा की गई रामसत्ता चौक पर विशेष पूजा अर्चना का कार्यक्रम आयोजित हुआ।


