बलौदा बाजार
अधिकारियों-कर्मचारियों ने जागरूक मतदाता बनने लिया संकल्प
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 अगस्त। स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रिमझिम बारिश के बीच में जिला मुख्यालय स्थित शासकीय दाउ कल्याण सिंह महाविद्यालय बलौदाबाजार में सायकल-बाइक रैली का आयोजन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर चंदन कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने हरी झण्डी दिखाकर सायकल-बाइक रैली को रवाना किया गया। रैली में जनपद पंचायत के अधिकारियों कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया।
रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए संयुक्त जिला कार्यालय भवन में संपन्न हुई। समापन के अवसर पर कलेक्टर चंदन कुमार ने कलेक्टोरेट के समस्त विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जागरूक मतदाता बनने के लिए शपथ दिलाया।
इस मौके पर स्वीप के नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, बलौदाबाजार एसडीएम रोमा श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर.आर दुबे एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी सहित कालेज के छा़त्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


