बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 2 अगस्त। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली ने श्रम आयुक्त को लिखा पत्र छत्तीसगढ़ की कुछ फैक्ट्री मनमानी कर रही है।
अली ने बताया कि प्राप्त शिकायत अनुसार कारखाने में मजदूर के आवश्यक आदि प्रावधानों का पालन नहीं किया जा रहा हैं। कारखाना अधिनियम के तहत ह 8 घंटे से अधिक कार्य पर नहीं लगाया जा सकता है। छत्तीसगढ़ सभी जिले स्थित शिकायत प्राप्त कारखाने में मेंटनेंस डिपार्टमेंट में कार्यरत सभी कर्मचारी को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक पूरा समय कारखाने में उपस्थित रहना अनिवार्य किया गया हैं तथा नियमनुसार छुट्टी देने पर भी रोक लगाई गई है।
मजदूरों सरकार द्वारा तय कि गई वेतन भी नहीं दिया हा रहा है मजदूरों को सेप्टी उपकरण भी नहीं दिया जाता है। उक्त शिकायत सूचना पत्र को अली ने गंभीरता से लेते हुए इसे कारखाना अधिनियम 1948 के प्रावधानों के विपरीत माना है आवश्यक अइसे मनमानी करने वाले कारखाने पर तत्काल कार्रवाई करने राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली पत्र प्रेषित किया है।


