बलौदा बाजार
पोल्ट्री फार्म के मजदूरों की मांगें जायज आंदोलनका साथ देंगे -संतोष
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 1 अगस्त। आम आदमी पार्टी के संयुक्त प्रदेश सचिव संतोष यदु ने जानकारी देते हुए बताया की तिल्दा - नेवरा के चाँपा स्थित फिनिक्स पोल्ट्री फार्म में कार्यरत कामगारों ने पोल्ट्री प्रबंधन द्वारा मजदूरों का शोषण करते हुए सरकार के नियमो को ताक में रखकर ग्रेज्विटी के आधार पर वेतन एवं अन्य सुविधाए नहीं देने व पंद्रह वर्षों से अकुशल की श्रेणी में रखकर शोषण करने की बात बताया था, जिसके माँगो को जायज ठहराते हुए आज सभी कामकारों ने मजदुर नेता संतोष यदु के नेतृत्व में नगर पालिका तिल्दा नेवरा के गार्डन से रैली निकालर मजदूरों को उनका हक अधिकार देना होगा।
मजदूर एकता जिंदाबाद के नारा लगाते तिल्दा - नेवरा तहसील कार्यालय पहुंचे जहाँ जिला कलेक्टर व जिला श्रम अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर दस दिनों के अंतर्गत कामगारो की जायज माँगों को पूरा करने की माँग करते हुए हड़ताल करने की चेतावनी दिया गया, जिसपर तहसीलदार ने जल्द जानकारी लेकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन सौंपने वालो में प्रमुख रूप से आप नेता संतोष यदु के साथ मुकेश साहु, रोहित देवांगन, बद्रीप्रसाद वर्मा, दिपक वर्मा, विशाल महिलांगे, प्रकाश पाल, मनीष बार्ले, भुपेन्द्र वर्मा, जितेन्द्र साहु, लोकनाथ पुरेना, कमल वर्मा, गणेश राम निर्मलकर, चुनुराम मार्कंडेय, दुर्गेश बार्ले, मधु वर्मा, मति पाटिल, दुलेश्वरी वर्मा, प्रेमलाल ध्रुव, राजकुमार ध्रुव, कृष्णा यादव एवं कामगार उपस्थित थे।


