बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 1 अगस्त। भाटापारा नगर में सावन सोमवार के पावन अवसर पर शिव सैनिकों ने जिला उपाध्यक्ष गोवर्धन यदु के नेतृत्व में नगर के हटरी बाजार स्थित 1990 में शिवसेना द्वारा स्थापित त्रिशूल की पुजा पश्चात बाजे गाजे के साथ हर हर महादेव के जयकारों से अखाड़ा प्रदर्शन करते हुए सदर बाजार, रामसप्ताह,जयस्तंभ चौक, धान मंडी रोड होते हुए नगर भ्रमण कर कल्याण सागर स्थित शिवसेना द्वारा सन् 1994 में स्थापित त्रिशूल की पूजा कर प्रसाद वितरित करके समापन किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद निषाद उपस्थित रहे। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष गोवर्धन यदु ने बताया कि त्रिशूल पूजन हमारे धार्मिक आस्था के साथ ही एक मजबूत संगठन बनने स्थानीय लोगों को उनका हक अधिकार दिलाने स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे जी से प्रेरणा लेकर 39 वर्ष पुर्व छत्तीसगढ़ शिवसेना का स्थापना किया गया था जो उपद्रवियों पर लगाम साधने के बाद हिन्दूत्व का डंका बजाते हुए परचम लहराने चौक पर त्रिशूल स्थापित किया गया तब से अब तक अनेक स्थानों पर शिवसेना का त्रिशूल स्थापित है और आज इन्हीं त्रिशूल का पूजा-अर्चना कर अपने सैनिकों को प्रेरित करते हैं।
इस कार्यक्रम के आयोजक पूर्व भाटापारा विधानसभा प्रभारी रामू यादव, नगर उपाध्यक्ष अरुण कुमार, तिवारी सांवरा, मंगल यादव, रहे साथ ही सिमगा ब्लाक अध्यक्ष योगेश्वर वैष्णव, तिल्दा ब्लाक सचिव गोपी नेताम, हथबंद शक्तिकेंद्र अध्यक्ष जागेश्वर वर्मा, पूर्व विधानसभा प्रभारी रामू यादव, नेतराम निषाद, दिलीप चतुरे, गुलशन सेन, संतोष सेन्डे, गिरवर यदु, केशव साहु, राजेन्द्र वर्मा, नरेंद्र नेताम, भानू ध्रुव, यशवंत साहू, बनवाली साहू, गोलु सेन, सिनोद, सोनु, लोकेश, प्रद्युम्न, सुनील सहित सैकड़ों शिवसैनिक मौजूद रहे।


