बलौदा बाजार

मासिक ध्वज वंदन आयोजित
31-Jul-2023 8:38 PM
मासिक ध्वज वंदन आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 31 जुलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश मुख्य संगठक अरुण ताम्रकार केआदेशानुसार एवं बलौदाबाजार जिला मुख्य संगठक संतोष यादव के निर्देशानुसार एवं भाटापारा मुख्य संगठक महेंद्र साहू के नेतृत्व में भाटापारा नगर में स्थित जय स्तंभ चौक के पास मासिक ध्वज वंदन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें बलौदाबाजार मुख्य संगठक संतोष यादव के कर कमलों से संपन्न  किया गया।

 जिसके उपरांत कांग्रेस भवन में मासिक बैठक भी किए गया, जिसमें आगामी तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन के बारे में भी चर्चा किए गए एवं कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारी एवं सदस्य से शिविर के लिए रूप रेखा तैयार किए गए।

मुख्य रुप से उपस्थित जिला महिला मुख्य संगठक निर्मला कोसले जिला सचिव अंजली भारती जिला महासचिव भुवन सिंह ठाकुर जिला सचिव अशोक  साहू सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष मंगल सिंह ठाकुर महिला ब्लॉक सचिव ज्योति जांगड़े, दीपक जांगड़े,कुमारी  सेन, पुनिया  ब्लॉक अध्यक्ष प्रमिला साहू, सोशल मीडिया प्रभारी ईश्वर सेन, तरुण साहू उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट