बलौदा बाजार

सामुदायिक भवन के बाउंड्रीवाल के लिए भूमिपूजन
31-Jul-2023 8:37 PM
सामुदायिक भवन के बाउंड्रीवाल के लिए भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 31 जुलाई। मानिकपुरी पनिका समाज के सुरखी रोड स्थित सामुदायिक भवन के बाउण्ड्रीवाल निर्माण का भूमि पूजन कार्यक्रम विधायक शिवरतन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित समाज को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि किसी भी समाज का विकास समाज की एकता पर निर्भर करता है, एकता ही प्रगति का प्रतिक है, जो समाज एकजुट रहेगा उसे आगे बढने से कोई रोक नहीं सकता।

समाज का प्रत्येक व्यक्ति समाज के विकास में अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करे और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे तो समाज तेजी से विकास करता है। कार्यक्रम को समाज के संरक्षक व अधिवक्ता जी डी मानिकपुरी व समाज के जिलाध्यक्ष महाबल बघेल ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन सुमन मानिकपुरी ने किया व आभार हरिचरण दास ने किया। इस अवसर पर जिला सचिव राजेन्द्र हेंवार, संतोष दास , सुनीत दास, जीवन दास, प्रकाश दास, प्रफुल्ल दास, राजेन्द्र मानिकपुरी, दीपक मानिकपुरी, सरपंच लक्ष्मण दास आदि मौजूद थे।


अन्य पोस्ट