बलौदा बाजार

मोपका में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक
31-Jul-2023 8:34 PM
मोपका में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक

भाटापारा, 31 जुलाई। ग्राम मोपका में राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया था। जिसमें यह कार्यक्रम तीन दिवस तक चला। छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल में स्कूल बच्चे के साथ - साथ ग्रामवासी ने बड़ चल कर हिस्सा लिया। जिसमें खो-खो, कबड्डी, भौरा, रस्साकस्सी, फुगड़ी, गिल्लीदंडा, 100 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, खेलो का आयोजन किया गया।  यह कार्यक्रम हाई स्कूल परिसर के मैदान में संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम में राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष प्रकाश वासु नवरंगे, उपाध्यक्ष कार्तिक निषाद, सचिव पुनित साहू, सहसचिव पूर्णिमा वर्मा, कोषाध्यक्ष व गौठान अध्यक्ष राजकुमार घृतलहरे, हुसेन अली, पंचायत कर्मचारी यादव लाल धीवर, सरपंच सीमा घनश्याम बंजारे, छात्र संघ युवा अध्यक्ष गुलशन वर्मा, शिक्षक व ग्रामवासी में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट