बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 31 जुलाई। जिला मुख्यालय के अलावा आसपास के गांवों में चोरी की वारदातें बढ़ी हैं, जिससे चआमजन हलाकान हैं। सूने घरोंं, गोठानों, बोर बाड़ी, दोपहिया वाहनों को निशाना बनाने वाले चोर शालाओं को भी नहीं छोड़ रहे हैं। इसके चलते आमजनों में भय व आक्रोश व्याप्त है।
अपनी दोपहिया छोडक़र दूसरे की ले भागा
बलौदाबाजार में घटित अजीबोगरीब घटना में बातचीत में परिचय बढ़ाकर एक युवक ने अपनी पुरानी दोपहिया दूसरे युवक को थमा कर अपनी दोपहिया लेकर रफूचक्कर हो गया।
पीडि़त प्रेम प्रकाश पाटिल (25 वर्ष) ग्राम कचलोन थाना सिमगा ने मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराया। जिसमें उल्लेख है कि यह अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 22 एम 5581 को 28 जुलाई को लेकर उप जेल बलोदा बाजार आया था। और लगभग 1.30 बजे उसे उप जेल के सामने में रखकर जेल में अपने परिचय से मुलाकात करने गया था। तभी 10 मिनट बाद वापस लौटा तो उसके साथ ही एक अन्य युवक भी निकला जो अपने किसी परिचय से मिलने आया हूं बातचीत करते हुए दोनों अपनी वाहन दोपहिया से बस स्टैंड पहुंचे जिसके बाद अज्ञात युवक ने प्रार्थी को वहीं रुकने की बात कह कर उसकी दोपहिया लेकर चला गया। बहुत देर इंतजार करने के बाद भी वह वापस नहीं लौटा इसके पश्चात प्रार्थी ने अज्ञात व्यक्ति की दोपहिया सिटी कोतवाली को सोपते हुए अपनी बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराया है।
आत्मानंद विद्यालय से 48 हजार की सामग्री की चोरी
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पनगांव के प्रभारी प्राचार्य ने थाना सिटी कोतवाली बलौदा बाजार में शिकायत दर्ज कराया है कि पनगांव स्थित शला का स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय हिंदी माध्यम में उपनयन हो रहा था। जहां ठेकेदार राहुल अग्रवाल के द्वारा शाला में निर्माण कार्य कराया जा रहा है। साला के लिए शासन से प्राप्त एनवीआर 16 चैनल एक नग डोल कैमरा 7 बुलेट कैमरा 8 नग 47 बीएचडी 1 नग 1 कार्टून में भरे खेल सामग्री सहित अन्य सामान करीब 48000 को स्टाइलनेशन हेतु रखा गया था। 22 जुलाई को कक्ष में जाकर देखा पर सामान गायब था। स्टाफ के अनुसार इस दौरान लगातार ठेकेदार के कर्मचारियों का ही आवागमन स्कूल में होता रहा है। जिसके चलते शक की सुई भी उन पर ही घूम रही है। फिलहाल पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
सूने घरों पर चोरों की नजर
प्रार्थी राकेश कुमार ने थाना सिटी कोतवाली में दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है। कि वह चक्रपाणि स्कूल के सामने गली में किराया में रहता है। 15 से 25 जुलाई के मध्य घर सुना पड़ा हुआ था।
इसी दौरान अज्ञात चोर घर में रखा कंप्यूटर का मॉनिटर बजाज इंडक्शन चूल्हा चांदी की पायल समेत कुल 11930 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया।
वहीं एक अन्य मामले में हीरोज कुमार जांगड़े ग्राम करमनडीह तहसील बलौदाबाजार जो कि वर्तमान में जीवन यापन हेतु रायपुर में निवासरत है, बीच-बीच में वह घर आता है, 27 जुलाई को भी जब वह अपने ग्राम करमनडीह आया तो घर के अंदर जाने पर सामान बिखरा हुआ था। अज्ञात चोरों ने घर की दीवार फांद कर कमरे के अंदर का ताला तोड़ कर दो अलमारियों को तोडक़र उसमें रखे हुए नगद 5000 चांदी की पैजन 6 नाग पीतल का कुंडली गज 22 नग लोटा गिलास चांदी का लॉकेट करीब ?12000 को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्ज को भी नहीं बख्शा चोरों ने
दशहरा मैदान के पास बलोदाबाजार निवासी एक युवक अजय बाजपेई ने थाना सिटी कोतवाली में अपने इलेक्ट्रिक कार के चार्जर को काटकर अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए जाने की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराया है। प्रार्थी के अनुसार 26 जुलाई की रात्रि वह अपनी कार क्रमांक सीजी 07 एम 8805 रात्रि करीब 9 बजे अपने घर के पास पार्किंग में खड़ा किया था जिसका चार्ज भी वाहन के चार्जिंग हेतु लगा हुआ था 27 जुलाई को सुबह 7 बजे उठकर देखा तो कार का चार्जर कीमत 20000 अज्ञात व्यक्ति द्वारा काटकर चोरी कर लिया गया।


