बलौदा बाजार

पुरुषोत्तम मास महोत्सव पर कई धार्मिक आयोजन
30-Jul-2023 8:25 PM
पुरुषोत्तम मास महोत्सव पर कई धार्मिक आयोजन

नांदगांव के 13 साल के हार्दिक ने भजन से बांधा समा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 भाटापारा, 30 जुलाई। नगर के मारवाड़ी कुंआ शिव मंदिर में इस समय धर्म की गंगा बह रह रही है। शुक्रवार को 13 साल के बालक राजनांदगांव निवासी हार्दिक ब्यास ने पुरुषोत्तम मास महोत्सव में ऐसा समा बांधा कि उपस्थित लोगों को नाचने में मजबूर कर दिया। दो दिन पूर्व राधाष्टमी को बिलासपुर की रूचिता तिवारी ने भी खूब वाही वाही लूटी थी।

राजनांदगांव में कक्षा आठवीं में अध्यनरत नन्हा बालक हार्दिक ब्यास का नगर में चल रहे पुरुषोत्तम मास महोत्सव में भजन का कार्यक्रम था। शुक्रवार को यहां दशमी का पर्व मनाया गया, जिसमें दोपहर में भगवान परशुराम का पूजन का कार्यक्रम महिला मंडल के द्वारा किया गया,वहीं रात्रि में रामदेव बाबा का जगराता कार्यक्रम हुआ,जिसमें उपस्थित श्रद्धालु भक्तों ने बाबा की जोत ली।

इस अवसर पर हुए भजन में राजनांदगांव के 13 साल के बालक हार्दिक ब्यास ने अपनी मीठी और प्यारी आवाज में भजनों की जो श्रृंखला चालू की, उसकी आवाज को सुनने राह पर चलने वाले भी इस भक्तिमय कार्यक्रम में अपने आप को शामिल करने से रोक नहीं पाए।

एक समय तक तो ऐसा लगने लग गया था कि कहीं पंडाल छोटा ना पड़ जाए।  हार्दिक अब आगामी 6 अगस्त को महाराष्ट्र के धामनगांव में बाबा का जगराता कार्यक्रम की प्रस्तुति देने जा रहा है।

अधिकमास महोत्सव में दोपहर में नगर की महिलाओं के द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन होता है, वहीं रात के समय नगर सहित बाहर से आमंत्रित गायकों कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन होता है,जिसे सुनने महिला पुरुष काफी संख्या में रात्रि में आयोजन स्थल पर उपस्थित रहते हंै। रात्रि साढ़े 8 बजे से रात लगभग 11 बजे तक शहर का यह हिस्सा भक्ति मय कार्यक्रम में डूबा रहता है।

अधिकमास का आयोजन अगले माह की 17 अगस्त तक चलेगा। रोजाना चलने वाले इस आयोजन में 2 दिन पूर्व राधाष्टमी का पर्व बड़ी श्रद्धा और उमंग के साथ मनाया गया जिसमे बिलासपुर से आई रूचिता तिवारी ने भी अपने भजनों से खूब वाही वाही लूटी थी। रूचिता अभी 12वीं छात्रा है और उसके भजनों ने लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया था।


अन्य पोस्ट