बलौदा बाजार

राजीव युवा मितान क्लब ने कराया छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक
30-Jul-2023 8:22 PM
राजीव युवा मितान क्लब ने कराया छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक

भाटापारा, 30 जुलाई। दावनबोड राजीव युवा मितान क्लब द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक खेल का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चे के साथ साथ ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया खो-खो कबड्डी भौरा कंचा संखली रस्सीकूद फुगड़ी गिल्ली डंडा 100 मीटर दौड़ ऊँची कूद,लम्बी कूद इस तरह सोलह प्रकार के खेलों का प्रतियोगिता आयोजित किया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत दावनबोड सरपंच गोविन्द वर्मा अध्यक्ष राजीव मितान क्लब इंद्रकुमार ध्रुव,विद्यालय के शिक्षक पुत्तीलाल भारती, राजू बंजारे, भुनेश्वर ध्रुव, सुरेश वर्मा, लक्ष्मण वर्मा, सदस्य (मितान क्लब) राजू, आजम, बिसरू, लालू, द्वारिका, रामकुमार, एजाज खान, योगेश कैवर्त, योगेश वर्मा आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट