बलौदा बाजार

चुनाव के पहले जिला बनाओ के पोस्टर लगे
30-Jul-2023 8:21 PM
चुनाव के पहले जिला बनाओ के पोस्टर लगे

भाटापारा, 30 जुलाई। जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे वैसे यहां की आम जनता की उम्मीदें सरकार से बढ़ती जा रही है। उसी का परिणाम है कि नगर का गौरव पथ भाटापारा को जिला बनाओ के नारों से पट चुका है। गौरव पथ पर लगे ये स्टीकर भाटापारा स्वतंत्र जिला निर्माण के 42 वर्षों के संघर्षों की कहानी कह रही है। पृथक जिला निर्माण को लेकर अब सामाजिक संगठनों की जिस तरीके से प्रतिक्रिया आ रही है, उससे लगने लगा है कि इस बार यह यहां मुद्दा रहने वाला है। लोग चाहते हैं कि चुनाव के पहले ही भाटापारा को स्वतंत्र जिले का दर्जा मिले। कई लोगे ऐसे हैं जो जिला बनने की राह ताकते हुए अब इस दुनिया में नहीं रहे।


अन्य पोस्ट