बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 30 जुलाई। भाटापारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत दतरेंगी,मोपर,गुर्रा में जोन लेवल छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए सतीश अग्रवाल ने पूजा अर्चना कर पारंपरिक खेलों के महाकुंभ छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का भव्य आगाज किया।
इसमें गेड़ी दौड़, भौरा चालन, (बाटी कंचा) कबड्डी, पिटूठुल एवं फुगड़ी खेलों के साथ शुभारंभ किया गया। साथ ही ग्रामीणजनों के साथ छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में खिलाडिय़ों के साथ आनंद उत्सव मनाते हुए, साथ ही सतीश अग्रवाल ने बताया छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया छत्तीसगढिय़ा हरे और छत्तीसगढ़ में पहले खेले जाने वाले खेल विलुप्त होते जा रहे हैं, आज के बच्चे मोबाइल, किक्रेट, फुटबॉल को छोड़ बाकी खेलों को नहीं जानते जबकि पहले मोबाइल नहीं था तब गिल्ली डंडा, भंवरा, गेडी, पीटृल, कबड्डी, रस्सा कसी, लंगडी दौड़, खोखो, बाटी, फुगड़ी, जैसें खेलों में ज्यादा रूची लेते थे और शारीरिक रूप से तंदरुस्त रहते थे।
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों को राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से खेलबो-जीतबो-गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के उद्देश्य से गांव गांव में इन खेलों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि हमारे बच्चे इन खेलों को जान सकें समझ सके व राज्य की संस्कृति,परम्परा,धरोहर नई पीढ़ी में जिवंत रहे।
इस कार्यक्रम में भुवन सिंह ठाकुर जिला महासचिव कांग्रेस सेवा दल, कलीराम ध्रुव,हेमंत साहू उपसरपंच,सहदेव साहू,गुलशन साहू,खिलावन साहू,सन्नी साहू, केदार मिश्रा, रामचरण साहू,टेकराम साहू,कलीराम ध्रुव,पुनीत जायसवाल,गोवेर्धन ध्रुव, धनीराम ध्रुव, गौरी शंकर जायसवाल,परदेशी ध्रुव,गोवेर्धन सिंह ध्रुव,विनोद बंजारे,रामावतार साहू,गोपी निषाद, गेंदराम ध्रुव,राम खिलावन चतुर्वेदी,टीकम दास मानिकपुरी, हुलास राम साहू(सरपंच),द्वारिका यादव, हरप्रसाद वर्मा, विजय वर्मा, दीपक साहू, संदीप साहू,शिवगोविन्द जायसवाल,प्रसाद जायसवाल, राहुल मानिकपुरी, तुलसी साहू,नंदनी बाई यादव, तुलसी साहू, रेवती साहू, पार्वती यादव एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


