बलौदा बाजार

अल्ट्राटेक संयंत्र के यूनिट हेड, ठेकेदार सुपरवाइजर समेत 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर
30-Jul-2023 3:48 PM
अल्ट्राटेक संयंत्र के यूनिट हेड, ठेकेदार सुपरवाइजर समेत 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर

सिलेंडर फटने से तीन मजदूरों की हुई थी मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलौदाबाजार, 30 जुलाई।
अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र हिरमी में हुए हादसे में यूनिट हेड, ठेकेदार, सुपरवाइजर सहित आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।
ज्ञात हो  कि बलौदाबाजार जिले के हिरमी स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से तीन मजदूरों की मौत हुई थी। इस मामले में पुलिस ने जांच में प्रथम दृष्टि दोषी पाए जाने पर आखिरकार यूनिट हेड, जय माता दी कंसक्टक्शन ठेकेदार, सुपरवाइजर सहित संयंत्र के आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है।

घटना को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन की लेटलतीफी और जांच में देरी को लेकर काफी किरकिरी हुई थी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने सुहेला थाना प्रभारी को इस पर त्वरित जांच कर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद एफआईआर दर्ज किया गया है।

ज्ञात हो कि घटना के बाद मुआवजा को लेकर अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र के सामने मजदूरों व ग्रामीणों ने धरना दिया था. सीमेंट संयंत्र द्वारा मुआवजा को लेकर काफी आनाकानी की गई। आखिरकार मृतक मजदूरों के परिवार को 35 लाख रुपए व नौकरी देने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ था. वहीं घटना के बाद सुरक्षा को लेकर काफी सवाल उठे थे, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। फिलहाल किसी की भी गिरफ्तारी की जानकारी अभी नहीं है।
 


अन्य पोस्ट