बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 जुलाई। फर्जी जाति प्रमाण पत्र के जरिए नौकरी हासिल करने वाली ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक के रूप में विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत उपस्वास्थ्य केंद्र कोहरौद में पदस्थ धनेश्वरी को बर्खास्त कर दिया गया है।
उक्त सम्बंध में जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. महिस्वर ने आदेश जारी की है। डॉ महिस्वर ने कार्रवाई के संबंध के विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर, छ.ग. के आदेश कं. / सीधी भर्ती / 2011 /1023 / रायपुर, दिनांक 30.12.2011 में दर्शित स.कं. 45 के अनुसार, धनेश्वरी पिता स्व. श्री राम प्रवेश की जिला स्तरीय नियुक्ति, आरक्षित संवर्ग (अनुसूचित जाति) से बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के पद पर उप स्वा. केन्द्र कोहरौद, वर्तमान जिला बलौदाबाजार में हुई थी। आदेश के पालन में संबंधित द्वारा खण्ड चिकित्सा अधिकारी बलौदाबाजार को 7जनवरी 2012 को अपनी उपस्थिति दी गई। नियुक्ति आदेश में निहित सेवा शर्त के बिन्दु 8 के अनुसार धनेश्वरी को उनके स्वयं के प्रथम उपस्थिति दिनांक से दो माह के अंदर उच्च स्तरीय छानबीन समिति से जाति प्रमाण पत्र सत्यापन उपरांत विभाग में प्रस्तुत किया जाना था, परंतु आज पर्यंत तक धनेश्वरी द्वारा उक्त सेवा शर्त का पालन नहीं किया गया। इस संबंध में धनेश्वरी को खण्ड चिकित्सा अधिकारी बलौदाबाजार के माध्यम से पत्र दिनांक 21 अगस्त 2015 के द्वारा निर्देशित किया गया था कि सेवा शर्त कं. 8 का पालन करते हुये सत्यापित जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।
पत्र के प्रति उत्तर में उचित माध्यम से आपके द्वारा यह अवगत कराया गया कि शासन द्वारा गठित उच्च स्तरीय छानबीन समिति समाप्त हो गई है, यदि पुन: समिति का गठन होता है तो वांछित दस्तावेज प्रस्तुत करूंगी, परंतु आपके द्वारा विभागीय निर्देश का पालन नहीं किया गया।
उक्त कार्रवाई कलेक्टर ने नियुक्ति आदेश में निहित शर्त की कंडिका स.कं. 9 में स्पष्ट रूप से उल्लेखित है कि आवेदक द्वारा किसी भी प्रकार की गलत या झूठी जानकारी प्रस्तुत किये जाने के स्थिति में नियुक्ति तत्काल निरस्त करने के आधार पर किया है। गौरतलब है कि उपरोक्त दर्शित तथ्यों के आधार पर कुमारी धनेश्वरी काशी, महिला ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, उप स्वास्थ्य केन्द्र कोहरौद, वि. खं. बलौदाबाजार को शासकीय सेवा (वर्तमान पद) से बर्खास्त किया गया है।


