बलौदा बाजार
भाटापारा, 28 जुलाई। भाटापारा विधानसभा में अन्तर्गत ग्राम पंचायत केसला सिहासन पाठ में छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह में आदिवासी समाज द्वारा 11 जोड़ों के हुए विवाह पश्चात अनुदान चेक व सामग्री वितरण किया गया जिसमें में मुख्य अतिथि सतीश अग्रवाल शामिल होकर वितरण किया गया, साथ ही नवविवाहित वर वधू को नव दांपत्य जीवन में प्रवेश के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
आयोजन समिति व आदिवासी समाज के सभी पदाधिकारियों व समाजिकजनों को इस विशाल आयोजन हेतु बधाई व साधुवाद दिया गया, साथ ही मुख्यमंत्री कन्या विवाह महिला बाल विकास से सभी नवविवाहित वर वधू को चेक व सामग्री वितरण किया गया, साथ ही कहा यह सामूहिक आदर्श सभी समाज के लिए उदाहरणीय हैं, गोंडी परंपरा से ये विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ था।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व विधायक चैतराम साहू, मावली महासभा अध्यक्ष बंशीलाल नेताम, खैरा चक अध्यक्ष रामसिंह ध्रुव, जगमोहन मरावी, बाला राम मरकाम, कुबेर यदु, रमाशंकर पटेल, रघुनाथ पटेल, मुरित कुमार ध्रुव, दौलत कुजाम, गौकरण छेदाईया, विष्णु मरावी, बैरागी मरकाम, लाखेश्वर नेताम, बलीराम ध्रुव, बहोरन ध्रुव, हीरा राम मरावी, धरम पुजारी, केदार मिश्रा, कन्हैया वर्मा एवं समस्त आदिवासी समाज गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


