बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 28 जुलाई। गुरुवार को कृषि विज्ञान केन्द्र भाटापारा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 1.25 लाख प्रधानमंत्री किसान समृध्दि केन्द्रों को, राष्ट्र को समर्पण, यूरिया गोल्ड-सल्फर कोटेड यूरिया का शुभारंभ, पी.एम. किसान की 14वीं किस्त के रूप में 8.50 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 2,07,000 करोड़ रूपये से अधिक राशि का स्थानांतरण, डिजीटल कामर्स के लिए ओपन नेटवर्क पर 1600 से अधिक एफपीओएस की ऑनबार्डिंग के साथ-साथ कई अन्य कार्यक्रमों का शुभारंभ राजस्थान के जिला सीकर से प्रात: 1 बजे से किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अश्वनी शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सभापति, विशिष्ट अतिथि आशीष जायसवाल विधायक प्रतिनिधि एवं लक्ष्मण मानिकपूरी सरपंच ग्राम-खपराडीह उपस्थित रहें। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. एच.एल. सोनबोईर, अधिष्ठाता डी.के.एस. कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, भाटापारा की अध्यक्षता में कराया गया।
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. अंगद सिंह राजपुत के द्वारा किसानो को युरिया गोल्ड सल्फर कोटेड युरिया के महत्व के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप कश्यप, डॉ. सविता राजपुत, दीपमाला लकरा, स्वाति ठाकुर मिर्झा, प्रक्षेत्र प्रबंधक डॉ. साक्षी बजाज, सहायक प्रोग्रामर दीपकला ठाकुर, डॉ. सागर पाण्डेय सहित करीब 107 से अधिक पुरूष व महिला कृषक उपस्थित रहे।


