बलौदा बाजार

10 रेत खदान नीलामी के माध्यम से आबंटित
28-Jul-2023 5:04 PM
10 रेत खदान नीलामी के माध्यम से आबंटित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28  जुलाई।
छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत उत्खनन नियम 2019 के तहत जिले के 10 रेत खदानों का द्वितीय चारण में निलामी उपरांत अधिमानी बोलीदारों को आबंटित कर दिया गया है। 

उप संचालक खनिज प्रशासन कुंदन कुमार बंजारे ने बताया कि निविदा में प्राप्त बोलियों तथा पूर्व निर्धारित तिथि व समयानुसार 14 जुलाई 2023 को सफलतापूर्वक लॉटरी पद्धति के माध्यम से अधिमानी बोलीदार हेतु चयनित बोलीदारों को रेत खदान आबंटित किया गया है। रेत खदान कोट के लिए अधिमानी बोलीदार स्वाति बंजारे निवासी रसेड़ा, बलौदाबाजार, झबड़ी के लिए अमित इंटरप्राइजेस मंदिर हसौद, तहसील आरंग, बल्दाकछार के लिए तरुण कुमार गिलहरे, निवासी बिरकोनी, तहसील महासमुंद, छेछर के लिए आकाश अग्रवाल निवासी स्मृति नगर भिलाई, खैरा के लिए रामलोचन यादव निवासी सिरगिट्टी तहसील बिलासपुर, सिरियाडीह के लिए आकाश छाबड़ा निवासी लिंगियाडीह तहसील बिलासपुर, दतान के लिए जनक राम करसायल निवासी अमलीपारा तेलासी बलौदाबाजार, थरहीडीह के लिए वेद कुमार वर्मा निवासी मुड़पार तहसील खरोरा जिला रायपुर, दतरेंगी के लिए विनय जायसवाल निवासी तपकरा जिला जशपुर एवं बलौदा के लिए मयंकमणि त्रिपाठी निवासी कुदुदंड तहसील बिलासपुर का चयन किया गया है।


अन्य पोस्ट