बलौदा बाजार

पंखे से लटकी मिली थी विवाहिता की लाश
28-Jul-2023 4:46 PM
पंखे से लटकी मिली थी विवाहिता की लाश

पति, सास-ससुर और ननंद गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28  जुलाई।
बीते दिनों ग्राम पहंदा में महिला की लाश पंखे से लटकी मिली थी। जिसके बाद मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर प्रताडऩा का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी पति, सास-ससुर और ननंद को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने बताया कि, 20 जुलाई को ग्राम पहंदा में पूजा सेन की पंखे से लटकी लाश मिली थी। जिस पर मायके पक्ष ने थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराया था, जिसके बाद धारा 304 बी के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी पति अमन सेन, ससुर अर्जुन सेन, सास लक्ष्मी सेन और ननंद रीतू सेन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट