बलौदा बाजार

भूमाफियाओं पर कार्रवाई की मांग, कांग्रेसियों ने सौंपा
25-Jul-2023 8:56 PM
भूमाफियाओं पर कार्रवाई की मांग, कांग्रेसियों ने सौंपा

ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 25 जुलाई। भाटापारा के खपराडीह में भूमाफियाओं के खिलाफ कांग्रेसियों ने 48 घंटे के भीतर कार्रवाई करने भाटापारा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कार्रवाई न होने की दशा में जिला कलेक्टोरेट का घेराव, पद यात्रा कर धरना प्रदर्शन चेतावनी दी है।

इस दौरान ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमर मंडावी,सिंधु आयोग सदस्य रोशन हबलानी,सभापति सीरीज जांगड़े, सभापति भूलूराम कुर्रे, पार्षद गेंदराम साहू,पूर्व पार्षद नानू सोनी,पार्षद दीपक निर्मलकर,एल्डरमेन मुकेश साहू, जिला संयुक्त जिला महासचिव अयूब बाठिया,कांग्रेस सचिव राजा तिवारी,जिला कांग्रेस सचिव गोपाल शर्मा,युवका जिला उपाध्यक्ष मनमोहन कुर्रे,राजू डहरिया,ग्रामीण ब्लॉक महासचिव अभय देवांगन,हरिश लहरे एन एस यू आई, अध्यक्ष ओमकार ठाकुर,सत्तू मानिकपुरी,शहर कांग्रेस मीडिया प्रभारी ईश्वर साहू आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।


अन्य पोस्ट