बलौदा बाजार

नि:शुल्क आवासीय कौशल प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित
24-Jul-2023 3:48 PM
नि:शुल्क आवासीय कौशल प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित

बलौदाबाजार, 20 जुलाई। केन्द्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्था रायपुर में बेरोजगारी भत्ता के पात्र युवाओं को नि:शुल्क आवासीय कौशल प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 

कौशल प्रशिक्षण योजना के तहत कॉलेज में संचालित ऑन जॉब रोल जैसे मशीन आपरेटर असिस्टेंट प्लास्टिक एक्सट्रूजऩ मशीन आपरेटर असिस्टेंट इंजेक्शन मोल्डिंग, मशीन आपरेटर असिस्टेंट ब्लो मोल्डिंग मशीन आपरेटर असिस्टेंट सीएनसी लेथ से संबंधित कोर्स में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत पूर्णत: आवासीय प्रशिक्षण कोर्स अवधि 3 माह, जिसमें शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवी उत्तीर्ण, उम्र 18 से 45 वर्ष होना चाहिए। प्रशिक्षण के उपरांत 100: जॉब दिया जायेगा। जिसका अनुमानित वेतन 10 हजार से 15 हजार रूपये देय होगा। पूर्णत: आवासीय प्रशिक्षण रायपुर में संचालित होगा।

इच्छुक आवेदक संयुक्त जिला कार्यालय परिसर, जिला कौशल विकास प्राधिकरण बलौदाबाजार, कक्ष नं. 70 अथवा लाईवलीहुड कॉलेज सकरी बलौदाबाजार में 30 जुलाई तक आवेदन जमा कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु फोन नं. 07727-299265 और मोबाईल नं. 7879047558 पर कॉल कर सकते हंै।

 


अन्य पोस्ट