बलौदा बाजार

अवैध खनिज परिवहन, 2 हाईवा सहित 8 गाडिय़ां जब्त
23-Jul-2023 7:33 PM
अवैध खनिज परिवहन, 2 हाईवा सहित 8 गाडिय़ां जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 23 जुलाई। जिले में अवैध खनिज परिवहन के मामलों में तेज़ी से कार्रवाई की जा रही है। अवैध रेत एवं चूना पत्थर परिवहन विरुद्ध प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई, जिसमें 2 हाईवा, 6 ट्रैक्टर सहित कुल 8 वाहन ज़ब्त किया गया है।

जिला खनिज अधिकारी के के बंजारे ने बताया कि विगत दिनों खनिज विभाग द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन जाँच किया गया। जिसमे रेत के अवैध परिवहन करते 3 ट्रैक्टर, 2 हाइवा एवं 3 ट्रैक्टर चूना पत्थर शामिल हंै। सभी जब्त वाहन नजदीकी थाना में सुपुर्दगी में रखा गया है। यह सभी कार्रवाई छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 21 से 23 के अंतर्गत किया गया है। इन वाहन मालिकों पर नियमानुसार लगभग 1 लाख 23 हजार 265 रुपये जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। गाडिय़ों में सीजी 22 जे 4291, सीजी 22 वी 0591,सीजी04 जे 5602, सीजी 04 एम एस 6405,सीजी 04 एमएस 1374 एवं एक सोल्ड टैक्टर साथ ही हाइवा में सीजी 22 एक्स 4580, सीजी 22 डब्लू 4580 शामिल हैं।


अन्य पोस्ट