बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 23 जुलाई। बाइक चोरी के नाबालिग समेत 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 3 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में घूमते हुए रंगे हाथों आरोपियों को पकड़ा गया।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी शत्रुहन सोनकर निवासी किल्लापारा सिमगा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 7 जुलाई को अज्ञात चोर ने प्रार्थी का मोटर सायकल चोरी कर लिया है। सिमगा थाना में अपराध पंजीकृत होने के उपरांत थाना सिमगा पुलिस स्टाफ के द्वारा मुखबिर की सूचना पर संदेहियों को चोरी की मोटर सायकल को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करने कि सूचना पर मौके पर सिमगा पुलिस टीम द्वारा संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।
आरोपियों हर्ष महेश्वरी (19) निवासी ग्राम कचलोन थाना सिमगा, गिरधारी लोहार उर्फ गोलू (20) भाठीपारा सिमगा, जीवन मेहर (20) इमाम बाडा सिमगा सहित एक नाबालिग द्वारा 3 मोटर सायकल को सिमगा नगर के विभिन्न स्थानों से चोरी करना कबूल किया।
प्रकरण में आरोपी हर्ष माहेश्वरी के घर बाड़ी से एक मोटर सायकल को बरामद किया गया। आरोपियों से पूछताछ के क्रम में एक मोटर सायकल को आरोपी गिरधारी लोहार उर्फ गोलू द्वारा दुलदुला जंगल में छिपाकर रखने की जानकारी पर एचएफ डिलक्स मोटर सायकल बरामद किया गया है। इसी प्रकार अपचारी बालक से पूछताछ पर बिना नंबर प्लेट पल्सर मोटर सायकल को ग्राम टेमरी ईंट भट्ठा में होना पता चलने पर उक्त बाईक बरामद किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, वहीं नाबालिग को बाल संपे्रक्षण गृह भेजा गया।


