बलौदा बाजार

बिना पोस्ट मास्टर के ही चल रहा है पोस्ट ऑफिस
22-Jul-2023 7:34 PM
बिना पोस्ट मास्टर के ही चल रहा है पोस्ट ऑफिस

भाटापारा, 22 जुलाई। जिला के सबसे बड़े व प्रमुख पोस्ट ऑफिस में गिने जाने वाले भाटापारा उप डाकघर में कई समस्याओं के साथ सर्वर डाउन की परेशानी यहां बचत कर रहे खातेदारों को उठानी पड़ रही है। आए दिन सर्वर डाउन के चलते बचत जमा करने वालों की भीड़ व परेशानी आम नजारा हो गया है। इस संबंध में जानकारी लेने पर पता चला कि भाटापारा उपडाकघर जैसे बड़े संस्था जहां सैकड़ों खातेदारों का प्रतिदिन लाखों का लेन देन होता है वहां की सर्वर व्यवस्था आधी क्षमता में संचालित हो रही है। एनएसपी 1 तथा एनएसपी 2 के साथ संचालन के बजाय महज एनएसपी वन से संचालन हो रहा है, जिसकी वजह से सर्वर बाधा की स्थिति अक्सर उत्पन्न हो जाती है। दूसरी ओर पोस्ट ऑफिस नेतृत्वकर्ता के अभाव में ही लंबे समय से संचालित हो रहा है। इससे सहज ही स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह भी कह सकते हैं भाटापारा पोस्ट आफिस बिना पोस्ट मास्टर की संचालित हो रहा है।


अन्य पोस्ट