बलौदा बाजार
देवरीकला में रोका छेका अभियान की शुरूआत
21-Jul-2023 7:14 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार, 21 जुलाई। छतीसगढ़ सरकार द्वारा लावारिस पशुओं द्वारा फसलों की खुली चराई को रोकने हेतु रोका-छेका अभियान की शुरुआत की गई है। बलौदाबाजार- भाटापारा जिले में 17 जुलाई को हरेली पर्व के उपलक्ष्य में पशुधन विकास विभाग एवं पंचायत विभाग द्वारा ग्राम देवरीकला के गोठान में रोका-छेका शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पशुओं का टीकाकरण, कृमिनाशक दवापान एवं टैगिंग के साथ-साथ पशुपालकों को नि:शुल्क औषधी वितरण किया गया।
इस शिविर में 354 टीकाकरण, 18 कृमिनाशक दवापान,18 पशु उपाचार, 22 औषधी वितरण के साथ साथ पशुओं में होने वाली बीमारी,कृत्रिम गर्भाधान, केसीसी क्षण के विषय में जागरूक कराया गया। इस अवसर स्थानीय जनप्रतिनिधि गण सहित पशुपालन पालन, राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


