बलौदा बाजार

तीन मजदूरों की मौत पर अब तक एफआईआर नहीं
21-Jul-2023 7:10 PM
तीन मजदूरों की मौत पर अब तक एफआईआर नहीं

न्यायिक जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 21 जुलाई। जिला के ग्राम हिर्मी स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट में मंगलवार की दोपहर को ऑक्सीजन सिलेंडर फटने वाले हादसे में 48 घंटा बीत जाने के बावजूद मामले में कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। 

इस हादसे में 3 श्रमिकों की मौत हो जाने के बावजूद पुलिस थाना में किसी भी प्रकार का अपराध पंजीबद्ध नहीं किया गया हैै। मामले की विवेचना कर रहे थाना सुहेला में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक पवन सिन्हा से गुरूवार दोपहर को जानकारी मांगने पर बताया गया कि अभी सिर्फ मर्ग कायम किया गया है। घटनास्थल से किसी प्रकार की जब्ती कार्रवाई व अपराध पंजीबद्ध नहीं किया गया है।

हादसे से श्रमिकों व मृतकों के परिजनों द्वारा व्यक्त के बाद एक सादे पेपर में लिखे गए समझौता विलय के अनुसार मृतक ठेका श्रमिकों और उनके नियोक्ता ठेकेदार में मैसर्स  जय माता दी कंस्ट्रक्शन के मध्य जिला प्रशासन व अन्य प्रबंधन की उपस्थिति में समझौता किया गया। जिसके अनुसार मृतकों के कानूनी उत्तराधिकारी के मुआवजा राशि 30 लाख रूपये चेक के माध्यम से तथा 5 लाख रूपये नगद प्रदान किया गया। इसके अलावा मृतक व्यक्ति के परिवार के एक सदस्य को उसकी योग्यता के अनुसार रेगुलर सप्लाई के माध्यम से रोजगार प्रदान किया जाएगा। लेकिन समझौता पत्र में ठेकेदार का अस्पष्ट हस्ताक्षर तथा मृतकों के परिजनों के हस्ताक्षर एवं गवाह के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रायपुर लक्ष्मी वर्मा का हस्ताक्षर है।


अन्य पोस्ट