बलौदा बाजार

मुख्य मार्ग पर आवारा पशुओं का डेरा, हो रहे हादसे
16-Jul-2023 10:33 PM
मुख्य मार्ग पर आवारा पशुओं का डेरा, हो रहे हादसे

नहीं हो रहा काऊ कैचर का उपयोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 16 जुलाई। मुख्य मार्ग पर आवारा पशुओं के स्वच्छंद विचरण से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी कारण होने वाले दुर्घटनाओं से लोग जान गंवा रहे हैं और परिवार उजड़ रहे हैं।

खेती किसानी का कार्य प्रारंभ होने व मवेशियों द्वारा किसानों की फसलों को पहुंचाई जा रही क्षति रोकने तथा सडक़ों पर आवारा पशुओं के विचरण से दुर्घटना रोकने की मंशा के साथ राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर में रोका छेका अभियान का सख्ती से पालन का निर्देश दिया गया है, लेकिन जिला मुख्यालय सहित अंचल में उक्त निर्देश का पालन करने में संबंधित संस्थाएं विफल साबित हो रही है। नगर के मुख्य मार्ग पर जगह-जगह डेरा जमाए पशुओं के झुंड को लेकर राहगीरों के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस भी परेशान है।

इसी तरह के हालात अंचल के अधिकांश ग्रामों में है, वहीं नगर पालिका बलौदा बाजार के अधिकारी कांजी हाउस संचालन की झूठी जानकारी प्रेषित कर शासन प्रशासन व आमजनों को गुमराह करने में जुटे जुटे हुए हैं। मवेशियों के लिए बनाए गए इस कांजी हाउस पालिका के लापरवाही के चलते इंसानों ने कब्जा कर लिया है।

रोका -छेका अभियान फ्लॉप

विदित हो नगर पालिका द्वारा आवारा मवेशियों को पकडक़र कांजी हाउस में रखे जाने दायित्व का निर्वहन नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते जिला मुख्यालय के करीब 4 किलोमीटर लंबे मुख्य मार्ग पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। विशेषकर रात्रि के दौरान अंबेडकर चौक से लेकर जिला एवं सत्र न्यायालय तक मवेशी सडक़ पर बैठे देखे जा सकते हैं। जबकि खोरसी नाला पर बड़ी संख्या में पशुओं के एकत्र रहने से सदैव दुर्घटनाएं होती रहती है। यही नहीं नगर पालिका द्वारा लाखों रुपए खर्च कर खरीदा गया काऊकैचर वाहन भी अनुपयोगी स्थिति में पड़ा हुआ है। अंबेडकर चौक से व्यस्त स्थान पर मवेशियों के एकत्र होने के चलते ड्यूटी पर तैनात यातायात विभाग को इन मवेशियों को हाकालना पड़ता है। जिसके चलते उन्हें भी अनावश्यक रूप से परेशान होना पड़ता है।

यातायात पुलिस के पत्र के बाद भी कार्रवाई नहीं

इस संबंध में यातायात प्रभारी नरेश कांगे से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि सडक़ पर आवारा मवेशियों की वजह से यातायात में व्यवधान के साथ ही लोगों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है। विभाग के द्वारा पूर्व में नगर पालिका को पत्र भेजकर आवारा मवेशियों को पकडक़र कांजी हाउस अथवा गौठान भेजने तथा पशु मालिकों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया गया था। लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हो पाई है।

उचित कार्रवाई की जाएगी-सीएमओ

इस संबंध में सीएमओ यमन देवांगन से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि अवैध कब्जा संबंधित मामला उनके संज्ञान में नहीं था, सोमवार को इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट