बलौदा बाजार
बलौदाबाजार, 16 जुलाई। संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के इंजीनियरों एवं ठेकेदारों की बैठक लेकर जल जीवन मिशन के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कार्यादेश में निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने के लिए शुरू से ही कार्य मे प्रगति लाने कहा। बैठक में कुछ ठेकेदार अनुपस्थित थे जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कारण बताओ सूचना जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत कार्य शुरू होने से पहले इंजीनियर यह सुनिश्चित कर लें कि सम्बंधित गांव में जल स्रोत की उपलब्धता हो । बिना जल स्रोत उपलब्धता के कोई भी काम शुरू न होने दें। सभी इंजीनियर ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे कार्यों का मॉनिटरिंग करें और प्रगति के लिए लगातार फॉलो अप करते रहें। पाईप लाईन के बिछाने के कार्य के साथ ही साथ टंकी निर्माण का कार्य भी शुरू करें जिससे समय पर सभी काम पूरा हो सके। उन्होंने ठेकेदारों की समस्या पर गौर करते हुए जिन स्थानों पर जो भी समस्या आ रही है उसे सम्बंधित इंजीनियरों को बताने कहा तथा समस्या के निराकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश पीएचई के इंजीनियरों को दिए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर जल स्रोत व बिजली की समस्या है वहां स्थल भ्रमण कर जांच करें। उन्होंने कार्य पूर्ण होने के बाद हैंड ओवर लेने में सरपंचों के द्वारा रुचि नही लेने के मामले पर भी आवश्यक समन्वय करने के निर्देश अधिकारियो को दिए।
कलेक्टर ने पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे जाने वाले गड्ढों को खुला छोडऩे की स्थित को गंभीरता से लेते हुए गड्ढों की पुन: भराई कराने के निर्देश ठेकेदारों को दिए। उन्होंने कहा कि पाईप लाइन बिछाने के लिए यथासंभव सडक़ो की खुदाई से बचाया जाए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन, पीएचई के कार्यपालन अभियंता मनोज ठाकुर सहित अन्य अधिकारी एवं ठेकेदार उपस्थित थे।


