बलौदा बाजार

खैन्दा हाई स्कूल में छात्राओं को साइकिल वितरित
16-Jul-2023 3:54 PM
खैन्दा हाई स्कूल में छात्राओं  को साइकिल वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लवन, 16 जुलाई । शनिवार  सुबह ग्राम पंचायत खैंदा (लवन) के हाई स्कूल में सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत अध्यनरत छात्राओं को सायकिल  वितरण किया गया। सायकिल मिलने से छात्राओं में खुशियां साफ झलक रही थी।

छात्राओं ने बताया कि साइकिल मिलने से उन्हें अब घर से विद्यालय  आने-जाने में  सुविधा होगी,  साथ ही साथ समय की बचत होगी।

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच वीरेन्द्र बहादुर कुर्रे, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि एवं वर्तमान शाला प्रबंधन एवं विकास समिति  अध्यक्ष राजेश कुमार साहू , पंचगण में  व्यास नारायण कुर्रे, अघनु निषाद,  बेदराम वर्मा,  त्रिभुवन साहू, सोनगरा  साहू, हाई स्कूल के व्याख्याता रामू लाल लहरें, शिक्षक अजय साहू, राकेश साहू,शिक्षिका छाया नेताम एवं   समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट