बलौदा बाजार

हरेली तिहार के लिए गेड़ी सी मार्ट में उपलब्ध
16-Jul-2023 3:24 PM
हरेली तिहार के लिए गेड़ी सी मार्ट में उपलब्ध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 16 जुलाई। छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार 17 जुलाई को मनाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में गेड़ी के बिना हरेली तिहार अधूरा है। अब राज्य शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने लोगों तक गेड़ी की उपलब्धता के लिए जिला मुख्यालय स्थित सी मार्ट में गेड़ी बिक्री के लिए व्यवस्था की है। सी मार्ट से इच्छुक व्यक्ति खरीद सकते हैं।

 परंपरा अनुसार वर्षों से छत्तीसगढ़ के गांवों में अक्सर हरेली तिहार के पूर्व बढ़ई के घर में गेड़ी का ऑर्डर रहता था और बच्चों के जिद पर अभिभावक जैसे तैसे गेड़ी भी बनाया करते थे। अब सी मार्ट में गेड़ी बिक्री के लिए उपलब्ध होने से अभिभावक भी मनपसंद गेड़ी खरीद सकते हैं और पहले की अपेक्षा और अधिक हर्षोल्लास से त्यौहार मना सकते हैं।

गांव का हरेली तिहार

गांव में लगभग सभी की जमीन होती है और वे किसान हैं।

 हरेली तिहार के दिन सुबह से ही तालाब के पनघट में किसान परिवार बड़े बुजुर्ग बच्चे सभी अपने गाय बैल बछड़े को नहलाते हैं और खेती किसानी औजारों हल, कुदाली, फावड़ा को भी साफ कर घर के आंगन में पूजा के लिए सजाते हैं।

माताएं गुड़ का चीला बनाती हैं। कृषि औजारों को धूप दीप से पूजा के बाद नारियल, गुड़ का चीला का भोग लगाया जाता है। अपने-अपने घरों में आराध्य देवी देवताओं के मान्यता के अनुसार पूजा करते हैं। गांव के ठाकुर देव की पूजा की जाती है और उनको नारियल अर्पण करते हैं।


अन्य पोस्ट