बलौदा बाजार

एस्मा लगाने के विरोध में एनएचएम कर्मियों का सामूहिक इस्तीफा
14-Jul-2023 6:44 PM
एस्मा लगाने के विरोध में एनएचएम कर्मियों का सामूहिक इस्तीफा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 14 जुलाई। नियमितीकरण की मांग लेकर बेमियादी हड़ताल पर गए जिले के करीब 264 एनएचएम कर्मचारियों ने गुरुवार को एस्मा लगाने के विरोध में सामूहिक त्याग पत्र दे दिया है। उल्लेखनीय है कि हड़ताल में गए स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों को गुरुवार शाम तक काम पर लौटने का अल्टीमेटम मिला था मगर काम पर लौटने की बजाए उन्होंने जिला स्वास्थ्य अधिकारी तथा कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन के साथ इस्तीफा सौंप दिया।

24 घंटे के भीतर काम पर लौटने के मिले निर्देश के दूसरे दिन गुरुवार को हड़ताली कर्मचारी आक्रोशित हो गए और तत्काल सामूहिक रूप से त्याग पत्र देने का निर्णय लिया। इसके चलते जिले के सभी 5 ब्लॉक में पदस्थ एनएचएम संविदा कर्मचारियों को जिला मुख्यालय बुलाया गया था। सभी कर्मचारी धरना स्थल दशहरा मैदान में एकत्रित हुए और सामूहिक त्याग पत्र देने का समर्थन किया, जिसके बाद लगभग 264 कर्मचारियों ने सामूहिक त्याग पत्र पर हस्ताक्षर किए। हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी एमपी महिश्वर तथा कलेक्टर का ज्ञापन अपर कलेक्टर बीसी एक्का को सौंप दिया।

सामूहिक त्याग पत्र सौंपते हुए कर्मचारियों ने कहा कि स्वास्थ विभाग के एनएचएम संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारी मांग पूरी नहीं की जा रही है और कर्मचारियों के हड़ताल को खत्म करने सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर एस्मा लगा रही है, जिसके विरोध में हम सभी कर्मचारी सामूहिक त्याग पत्र देने के लिए विवश हुए।

संघ के जिला अध्यक्ष हेमंत सिन्हा ने कहा कि हम नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। कोविड-19 के खिलाफ जंग में एनएचएम के संविदा कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों का इलाज किया, लेकिन हमारी मांग पूरी नहीं की गई। दूसरी ओर कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा रही है। सरकार तानाशाही पूर्ण रवैया अपना कर हमारे हौसलों को तोडऩे का प्रयास कर रही हैं।


अन्य पोस्ट