बलौदा बाजार

मधुबन में रंगमंच निर्माण, गौरा-गौरी चौक का लोकार्पण
14-Jul-2023 6:30 PM
मधुबन में रंगमंच निर्माण, गौरा-गौरी चौक का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 14 जुलाई। विधायक शिवरतन शर्मा ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार पर हमला बोला शर्मा ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछले साढ़े चार साल से छत्तीसगढ़ की जनता को सिर्फ ठगा गया है। जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए झूठे सपने दिखाए गए। आज अंधेरे में धकेल दिया गया है। राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता के सिर पर 60 हजार करोड़ के कर्ज का बोझ लाद दिया है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि सरकार से पूछा जाए कि इतना खर्च करके राज्य में क्या विकास किया है। सारे विकास कार्य इन साढ़े चार सालों में थम सा गया है।

विधायक शिवरतन शर्मा ने जनता को उदाहरण देकर समझाया कि केंद्र की मोदी सरकार ने घर-घर जल पहुंचाने के लिए देश भर में अमृत मिशन योजना की शुरुआत की। यह योजना पहले ही पूरी हो जानी चाहिए थी लेकिन अभी तक नही हुई। कांग्रेस सरकार आने के बाद इस योजना में जमकर भ्रष्टाचार किया गया। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री आवास योजना को भी इन्होंने भ्रष्टाचार की नियत से रोके रखा है। गरीबों को पक्के घर के अधिकार से वंचित रखा है। जबकि मोदी सरकार हजारों करोड़ की धनराशि यहां के विकास एवं जनसुविधाओं की बढ़ोतरी के लिए दे रही है।


अन्य पोस्ट