बलौदा बाजार

कमलाकांत शुक्ला इंस्टीट्यूट के बीएससी छात्रों का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम
14-Jul-2023 6:29 PM
कमलाकांत शुक्ला इंस्टीट्यूट के बीएससी छात्रों का  उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम

भाटापारा, 14 जुलाई। भाटापारा नगर में विगत वर्षों से संचालित उत्कृष्ट परीक्षा परीणाम के लिए प्रख्यात संस्था कमलाकांत शुक्ला इंस्टीट्यूट देवरी रोड़ भाटापारा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बी.एस. सी. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष में क्रमश: 90 फीसदी एवं 100 फीसदी परीक्षा परिणाम के साथ उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम रहा है।

 महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी आकांक्षा वर्मा ने प्रथम स्थान व कुमारी प्रीती अनंत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि द्वितीय वर्ष में कुमारी रिया वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

यह जानकारी संस्था के प्राचार्य डॉ.वंदना चौहान ने दी। संस्था के परीक्षा परिणाम पर संस्था के संचालक मनीष शुक्ला तथा सहायक प्राध्यापक, प्रवीन बिस्वास, प्रमीला शर्मा, नेहा सिंह, सुषमा दुबे, मोरजध्वज जायसवाल, भूपेंद्र यादव, गौकरण यादव व विज्ञान शाखा में कार्यरत सभी सहा. प्राध्यापकों व कार्यालय स्टॉफ ने बधाई दी।


अन्य पोस्ट