बलौदा बाजार

व्यस्तम चौराहे से अवैध कब्जा हटाया
11-Jul-2023 8:28 PM
व्यस्तम चौराहे से अवैध कब्जा हटाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 11 जुलाई। भाटापारा में बहुत लंबे अरसे के बाद नगर के सबसे व्यस्ततम चौराहे बब्बू होटल चौक के पास प्रशासन ने कड़ाई बरतते हुए कब्जा हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। विरोध के स्वर बुलंद होने के बावजूद प्रशासन ने विरोध की परवाह न करते हुए सोमवार को बब्बू होटल चौक पर अतिक्रमण हटाया।

ज्ञात हो कि इस चौक पर बीते माह एक सडक़ दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे। साथ ही अनेक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इसको लेकर नगर के लोगों में काफी आक्रोश था और लोगों की मांग थी कि बब्बू होटल चौक से अवैध कब्जे को हटाया जाए। ताकि आवागमन में सुविधा हो सके। उस वक्त मीडिया ने भी प्रमुखता से खबर को प्रकाशित करने के साथ ही अवैध कब्जा हटाने की आवाज को बुलंद की थी। इसके चलते यह कार्रवाई की गई। जेसीबी मशीन से अवैध कब्जे को हटाने का कार्य तेजी के साथ किया गया। लगभग 20 अवैध कब्जाधारियों के कब्जा हटाया जाने की जानकारी दी गई। अवैध कब्जा हटाने के पहले प्रशासन ने नोटिस भी दिया गया था। लेकिन अवैध कब्जा धारियों ने नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया। सोमवार को एसडीएम नरेंद्र बंजारा के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम नगरपालिका विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की।


अन्य पोस्ट