बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 जुलाई। पिछले 2-3 दिनों से मानसून के सक्रिय होते ही लगातार बारिश का जो दौर चल रहा था वह रविवार को रुक गया। पूरे दिनभर बारिश नहीं हुई। शुक्रवार से आसमान में छाए बादल व रह-रह कर हुई बूंदाबांदी और शनिवार की दोपहर तक मध्यम बारिश ने काफी हद तक गर्मी से राहत दिलाई मगर रविवार को बादलों और धूप वाले मौसम के उतार-चढ़ाव से लोग उमस से बेचैन रहे।
रविवार को सुबह से बादल के बाद दिन में धूप निकल रही थी जिसकी वजह से उमस भी बढ़ती जा रही है। शनिवार को जो अधिकतम पारा 29 डिग्री था वह रविवार को 28 डिग्री दर्ज किया गया। भले ही तापमान में कमी आई हो, लेकिन दिन भर लोग उमस से परेशान रहे। रविवार को सुबह से ही आसमान में बादल रहे वहीं जिले के कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एनपी थॉमस की माने तो जिले में बारिश का दौर फिर शुरू हो जाएगा।
तापमान में आई क कमी
पिछले दो दिनों तक रुक-रुककर हुई बूंदाबांदी से तापमान में कमी आई है। अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की कमी आई है। जबकि न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है।
रविवार सुबह जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार अधिकतम तापमान 28.1 और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, शनिवार को अधिकतम तापमान 29.5 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया था। बारिश थमने के बाद आसमान में कभी धूप तो कभी बादल छाए रहे।


