बलौदा बाजार
आंबा कार्यकर्ता व सहायिकाओं को प्रताड़ित करने की शिकायत, सुपरवाईजर निलंबित
07-Jul-2023 7:40 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 जुलाई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को प्रताडि़त करने वाली सुपरवाईजर लक्ष्मी श्रीवास पर सख्त कार्रवाई करते हुए कलेक्टर चंदन कुमार ने निलंबित कर दिया है। वह एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय पलारी में पदस्थ थीं।
लक्ष्मी श्रीवास के संबंध में सेक्टर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा 19 जून को शिकायत की गई थी। शिकायत के संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी पलारी द्वारा बयान एवं जांच किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को मानसिक रूप से प्रताडि़त करते हुए झाडू लगवाना, टायलेट साफ करवाना इत्यादि सही पाया गया। साथ ही नोटिस का उचित जवाब नहीं पाया गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


