बलौदा बाजार

पीसी महालनोबिस की जयंती पर मनाया राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस
30-Jun-2023 2:41 PM
पीसी महालनोबिस की जयंती पर मनाया राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 30 जून। वैज्ञानिक व भारतीय सांख्यिकी के जनक प्रोफेसर (दिवंगत) पीसी महालनोबिस की जयंती पर 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया गया। तहसील कार्यालय बलौदाबाजार में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर चंदन कुमार,एसडीएम रोमा श्रीवास्तव, तहसीलदार बलराम तम्बोली एवं जिला सांख्यकी अधिकारी सुमित मेरावी ने प्रोफेसर पीसी महालनोबिस के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व प्रोत्साहन राशि दिया गया।

कलेक्टर कुमार ने सांख्यिकी दिवस की बधाई देते हुए निबंध प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी सुमित मेरावी ने बताया कि इस वर्ष सांख्यिकीय दिवस का विषय सतत विकास लक्ष्यों की निगरानी के लिए राष्ट्रीय संकेतक ढांचे के साथ राज्य संकेतक ढांचे का संरेखण है ।

ज्ञातव्य है कि सांख्यिकी और आर्थिक नियोजन के क्षेत्र में प्रोफेसर (दिवंगत) पीसी महालनोबिस द्वारा किए गए उल्लेखनीय योगदान को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने हर साल  29 जून को उनकी जयंती पर, राष्ट्रीय स्तर पर मनाये जाने वाले दिवस की विशेष श्रेणी में सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाना तय किया है।

इस दिवस का उद्देश्य सामाजिक-आर्थिक योजना और नीति निर्माण में सांख्यिकी की भूमिका और महत्व के बारे में प्रोफेसर (दिवंगत) महालनोबिस से प्रेरणा लेने के लिए विशेष रूप से युवा पीढ़ी में सार्वजनिक जागरूकता पैदा करना है। इस अवसर पर एसडीएम कार्यालय, तहसील व जिला योजना एवं सांख्यिकीय कार्यालय के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट